बहुत_बहुत_बधाई_चंद्रावती_उइके शास.आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जबलपुर में लिया प्रवेश
बहुत_बहुत_बधाई_चंद्रावती_उइके शास.आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जबलपुर में लिया प्रवेश आज हम एक ऐसी बच्ची के बारे में बात कर रहे है जो पिछले वर्ष मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं उस बच्ची का नाम चंद्रावती उइके है जिनकी संघर्ष की कहानी बहुत ही दुख भरी है वो जब अध्ययन कर थी तब अचानक ही उनके पापा को स्वर्गवास गया था,मानो उनके सपने चूर चूर हो गए थे परंतु मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट बेतुल और उनकी माता जी उन्हें हर संभव उनको सहयोग किया ,उस बच्ची का लगातार हौसला बढ़ाया,और आज वो जब हमारे संस्थान में आई तो सबसे मुझे बतायी की सर मेरा नीट:-2018 में चयन होकर अभी वर्तमान में शासकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मेरा दाखिला हो गया है.उन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी बच्चों को शेयर किया और उन्होंने बच्चों से कहा कि आप भी प्रतिदिन कोचिंग आइये एवं सभी विषयों के प्रश्न प्रतिदिन हल करने लिए मार्गदर्शन दिया,उनकी माता जी ने भी सभी बच्चों को मार्गदर्शन दिया एवं सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि यदि एमसीआई संस्थान नही होती तो मेरी बेटी का चयन शायद ही हो पाता यह आभार उन्होंने एमसीआई संस्थान को दिया, एमसीआई संस्थान की समस्त टीम ने बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया है.............
बहुत_बहुत_बधाई_चंद्रावती_उइके शास.आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जबलपुर में लिया प्रवेश आज हम एक ऐसी बच्ची के बारे में बात कर रहे है जो पिछले वर्ष मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं उस बच्ची का नाम चंद्रावती उइके है जिनकी संघर्ष की कहानी बहुत ही दुख भरी है वो जब अध्ययन कर थी तब अचानक ही उनके पापा को स्वर्गवास गया था,मानो उनके सपने चूर चूर हो गए थे परंतु मेडिटेक कैरियर इंस्टिट्यूट बेतुल और उनकी माता जी उन्हें हर संभव उनको सहयोग किया ,उस बच्ची का लगातार हौसला बढ़ाया,और आज वो जब हमारे संस्थान में आई तो सबसे मुझे बतायी की सर मेरा नीट:-2018 में चयन होकर अभी वर्तमान में शासकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मेरा दाखिला हो गया है.उन्होंने अपनी संघर्ष की कहानी बच्चों को शेयर किया और उन्होंने बच्चों से कहा कि आप भी प्रतिदिन कोचिंग आइये एवं सभी विषयों के प्रश्न प्रतिदिन हल करने लिए मार्गदर्शन दिया,उनकी माता जी ने भी सभी बच्चों को मार्गदर्शन दिया एवं सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि यदि एमसीआई संस्थान नही होती तो मेरी बेटी का चयन शायद ही हो पाता यह आभार उन्होंने एमसीआई संस्थान को दिया, एमसीआई संस्थान की समस्त टीम ने बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया है.............
No comments:
Post a Comment