कठोर परिश्रम एवँ अनुशासन से सफलता संभव:-सुभाष बारपेटे(आर्मी जवान) सीटीआई बैतुल के स्टूडेंट्स को दिया सफलता अर्जित करने के टिप्स:-
कठोर परिश्रम एवँ अनुशासन से सफलता संभव:-सुभाष बारपेटे(आर्मी जवान) सीटीआई बैतुल के स्टूडेंट्स को दिया सफलता अर्जित करने के टिप्स:- बड़े लक्ष्य पर काम करने वाले हर शख्स के पास शुरू में
जोश,जज्बा तथा जुनून तो होता है.....लेकिन लम्बे
समय तक टिक नहीं पाता....कुछ लोगों का जोश
सप्ताह भर में ठंडा पड़ने लगता है,तो कुछ लोग का
महीने दो महीने में.......लेकिन मंज़िल तो वो दुर्लभ
लोग ही हासिल कर पाते हैं,जो अंत तक जोश,जुनून
तथा जज्बे के साथ डटें रहते हैं,लगे रहते है,जुटें रहते
हैं.......आइये इसी जोश तथा जुनून का परिचय देते है
तथा मंज़िल हासिल करके ही दम लेते हैं....आज हमारे जिले के युवा फौजी जवान आदरणीय श्री सुभाष बारपेटे जी जो वर्तमान में चेन्नई में पदस्थ है,जिन्होंने आज हमारे जिले की सीटीआई बैतुल के आर्मी की तैयारी कर रहें स्टूडेंट्स को आर्मी के क्षेत्र में सफल होने के मार्गदर्शन दिया है,सीटीआई की टीम डायरेक्टर दिलीप पन्द्राम एवं सीटीआई टीम के फिजिकल ट्रेनर शिक्षक पवन आहाके जी ने आदरणीय श्री सुभाष बारपेटे जी को धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया हैं---------------
No comments:
Post a Comment