समाज के युवा पीढ़ी को बेहतरीन शिक्षा हासिल कर समाज के विकास में सहयोग प्रदान करना चाहिए:-डॉ.
राजा धुर्वे
भीमपुर तहसील के ग्राम आदर्श पिपरिया में सम्प्पन हुआ कोया पुनेम कार्यक्रम:------------------- हमारे जिले की अग्रणी कोचिंग संस्थान मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे के द्वारा भीमपुर तहसील के ग्राम आदर्श पिपरिया में आयोजित कोया पुनेम कार्यक्रम की समाप्ति अवसर पर समस्त सगाजनों को उदबोधन देते हुए की हमें अब शिक्षा के क्षेत्र में,स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की बहुत ज्यादा जरूरत है,इसलिए समाज के युवा पीढ़ी को बेहतरीन शिक्षा हासिल कर समाज के विकास में सहयोग प्रदान करना चाहिए, एवँ इसके साथ ही समाज के समस्त सगाजनों को नशा से दूर रहने के लिए कहा है, साथ ही चिचोली तहसील के जनपद सदस्य एवँ युवा समाजसेवी श्री डोमासिंग कुमरे ने समस्त सगाजनों को उदबोधन देते हुए कहा कि सभी युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक शिक्षा एवँ हमारे रीतिरिवाज को भी संजोकर रखने के लिए कहा गया,एवँ भीमपुर तहसील के युवा समाजसेवी सागर उइके ने भी ग्राम के समस्त सगाजनों को शिक्षा एवँ स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम बढ़ाने हेतु युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया....
राजा धुर्वे
भीमपुर तहसील के ग्राम आदर्श पिपरिया में सम्प्पन हुआ कोया पुनेम कार्यक्रम:------------------- हमारे जिले की अग्रणी कोचिंग संस्थान मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे के द्वारा भीमपुर तहसील के ग्राम आदर्श पिपरिया में आयोजित कोया पुनेम कार्यक्रम की समाप्ति अवसर पर समस्त सगाजनों को उदबोधन देते हुए की हमें अब शिक्षा के क्षेत्र में,स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की बहुत ज्यादा जरूरत है,इसलिए समाज के युवा पीढ़ी को बेहतरीन शिक्षा हासिल कर समाज के विकास में सहयोग प्रदान करना चाहिए, एवँ इसके साथ ही समाज के समस्त सगाजनों को नशा से दूर रहने के लिए कहा है, साथ ही चिचोली तहसील के जनपद सदस्य एवँ युवा समाजसेवी श्री डोमासिंग कुमरे ने समस्त सगाजनों को उदबोधन देते हुए कहा कि सभी युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक शिक्षा एवँ हमारे रीतिरिवाज को भी संजोकर रखने के लिए कहा गया,एवँ भीमपुर तहसील के युवा समाजसेवी सागर उइके ने भी ग्राम के समस्त सगाजनों को शिक्षा एवँ स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम बढ़ाने हेतु युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया....
No comments:
Post a Comment