संगीत के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य निर्माण की संभावनाएं:-डॉ. राजा धुर्वे
आमला तहसील में सम्पन्न हुआ संगीतमय कार्यक्रम--------------------------------------समस्त सरकारी कर्मचारी संगठन टीम आमला को बहुत बहुत धन्यवाद एवँ शुभकामनाएं प्रेषित----------------- हमारे जिले की आमला तहसील में आयोजित एक शाम संगीत की सुरमय कार्यक्रम को एक नई दिशा देने वाले सूत्रदार सुप्रसिद्ध संगीतकार, युवासमाजसेवी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदरणीय श्री कैलाश सलामे जी और हमारे जिले की लतामंगेशकर के नाम से मशहूर संगीतकार श्रीमती रंजना सोनी मैडम जी,एवँ वरिष्ट संगीतकार श्रीमती मीरा नीरापुरे मैडम जी,एवँ युवा संगीतकार श्री सुमित महतकर जी एवँ संगीतकार श्री सुरेश हारोड़े जी और एमसीआई बैतुल के युवा संगीतकार मुकेश धुर्वे जी के नेतृत्व में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम रखा गया था,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जिले की अग्रणी कोचिंग मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट बैतुल के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे(एमबीबीएस) और एमसीआई टीम के प्रबंध संचालक आशीष धुर्वे,शैक्षिक संचालक ईश्वर धुर्वे,और एमसीआई फैकल्टी जगदीश परते एवँ कमलेश उइके(एमसीआई मीडिया प्रभारी) उपस्थित थे,इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक संगीत की प्रस्तुतियां कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई,एमसीआई बैतुल के डायरेक्टर डॉ. राजा धुर्वे(एमबीबीएस) ने संगीतमय कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित मातृशक्ति ओर पितृशक्ति को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वर्तमान समय मे आप अपने बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार ही भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन ताकि वे अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें,जरुरी नहीं की डॉक्टर या इंजीनियर बनने को ही अच्छा केरियर कहा जाएगा,केरियर उसे कहा जाता है जिस काम को करने में आपके मन को शांति मिले और मन को शांति सिर्फ उसी काम से मिलेगी जिस काम को आप पंसद करते हैं,इसलिए केरियर के चुनाव के लिए आप सबसे पहले अपने रुचि बारे में सोचें,कई लोग अपनी रुचि से ही अपना करियर बनाने के तरीके ढूंढ लेते हैंऔर उसमें वो लोग काफी सफलता भी प्राप्त करते हैं,जैसे कि अगर आपको संगीत में रुचि है तो आप इसमें भी केरियर बनाने के तरीके ढूंढ सकते हैं,आपको पेंटिंग करने में रुचि है तो आप अपनी पेंटिंग का एग्जीबिशन कर सकते हैं,अगर आप क्रिएटिविटी में अच्छे हैं तो आपके पास केरियर बनाने के अनगिनत करियर विकल्प हैं,आप अपने रुचि से भी जुड़े रहेंगे और अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी,एवँ इसके साथ ही समस्त मातृशक्ति और पितृशक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा ,संस्कृति और सामाजिक शिक्षा को देने के लिए भी प्रेरित किया एवँ इसके साथ ही एमसीआई के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे ने कहा कि 1 अप्रैल को मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समस्त आयोजक टीम का सम्मान किया जाएगा, एवं इस विशाल आयोजन के लिए समस्त आयोजक टीम को बहुत बहुत बधाई एवँ शुभकामनाएं प्रेषित किया है---------
आमला तहसील में सम्पन्न हुआ संगीतमय कार्यक्रम--------------------------------------समस्त सरकारी कर्मचारी संगठन टीम आमला को बहुत बहुत धन्यवाद एवँ शुभकामनाएं प्रेषित----------------- हमारे जिले की आमला तहसील में आयोजित एक शाम संगीत की सुरमय कार्यक्रम को एक नई दिशा देने वाले सूत्रदार सुप्रसिद्ध संगीतकार, युवासमाजसेवी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदरणीय श्री कैलाश सलामे जी और हमारे जिले की लतामंगेशकर के नाम से मशहूर संगीतकार श्रीमती रंजना सोनी मैडम जी,एवँ वरिष्ट संगीतकार श्रीमती मीरा नीरापुरे मैडम जी,एवँ युवा संगीतकार श्री सुमित महतकर जी एवँ संगीतकार श्री सुरेश हारोड़े जी और एमसीआई बैतुल के युवा संगीतकार मुकेश धुर्वे जी के नेतृत्व में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम रखा गया था,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जिले की अग्रणी कोचिंग मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट बैतुल के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे(एमबीबीएस) और एमसीआई टीम के प्रबंध संचालक आशीष धुर्वे,शैक्षिक संचालक ईश्वर धुर्वे,और एमसीआई फैकल्टी जगदीश परते एवँ कमलेश उइके(एमसीआई मीडिया प्रभारी) उपस्थित थे,इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक संगीत की प्रस्तुतियां कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई,एमसीआई बैतुल के डायरेक्टर डॉ. राजा धुर्वे(एमबीबीएस) ने संगीतमय कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित मातृशक्ति ओर पितृशक्ति को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वर्तमान समय मे आप अपने बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार ही भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन ताकि वे अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें,जरुरी नहीं की डॉक्टर या इंजीनियर बनने को ही अच्छा केरियर कहा जाएगा,केरियर उसे कहा जाता है जिस काम को करने में आपके मन को शांति मिले और मन को शांति सिर्फ उसी काम से मिलेगी जिस काम को आप पंसद करते हैं,इसलिए केरियर के चुनाव के लिए आप सबसे पहले अपने रुचि बारे में सोचें,कई लोग अपनी रुचि से ही अपना करियर बनाने के तरीके ढूंढ लेते हैंऔर उसमें वो लोग काफी सफलता भी प्राप्त करते हैं,जैसे कि अगर आपको संगीत में रुचि है तो आप इसमें भी केरियर बनाने के तरीके ढूंढ सकते हैं,आपको पेंटिंग करने में रुचि है तो आप अपनी पेंटिंग का एग्जीबिशन कर सकते हैं,अगर आप क्रिएटिविटी में अच्छे हैं तो आपके पास केरियर बनाने के अनगिनत करियर विकल्प हैं,आप अपने रुचि से भी जुड़े रहेंगे और अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी,एवँ इसके साथ ही समस्त मातृशक्ति और पितृशक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा ,संस्कृति और सामाजिक शिक्षा को देने के लिए भी प्रेरित किया एवँ इसके साथ ही एमसीआई के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे ने कहा कि 1 अप्रैल को मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समस्त आयोजक टीम का सम्मान किया जाएगा, एवं इस विशाल आयोजन के लिए समस्त आयोजक टीम को बहुत बहुत बधाई एवँ शुभकामनाएं प्रेषित किया है---------
No comments:
Post a Comment