"इत्र से कपड़ो का महकना कोई बड़ी बात नही,.
"मजा तो तब है जब आपके किरदार में खुशबू महके-----------
गोंडवाना साम्राज्य के राजा शहीद शंकर शाह एवँ पुत्र शहीद कुँवर रघुनाथ शाह का 162 वां बिलदान मनाया गया--------------------------
एमसीआई के डायरेक्टर डॉ.राजा धुर्वे ने इस अवसर पर सभी पालकों एवं बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया-----------------------------------------डॉ.राजा धुर्वे ने ग्राम गोदना के समस्त ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार भी किया----------------------------
चिचोली-ग्राम गोधना में पंचायत भवन के प्रांगण में गोंड सम्राट के राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह कब बलिदान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिन्होंने 18 सो 57 में अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल बजाया जो पूरा गोंडवाना लैंड के लिए अपनी लड़ाई लड़ी लेकिन मुगलों ने उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करके उन्हें तोप के मुंह के सामने बांधकर हजारों जनता के बीच में तोप से उड़ा दिया गया यह बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमसीआई के डायरेक्टर राजा धुर्वे उपस्थित हुए उन्होंने राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की सभी उपस्थित जन समुदाय ने इन बलिदान वीरों को याद किया इस अवसर पर डॉक्टर राजा धुर्वे ने संबोधित करते हुए कहा आज गोंडवाना लैंड में हमारे महापुरुषों ने अपने खून से सींचा है चाहे शंकर शाह एवँ रघुनाथ शाह , बिरसा मुंडा हो टंट्या भील हो ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हो यह महापुरुषों हमारे लिए भगवान है क्योंकि आदिवासियों की पहचान है तो इन महापुरुषों के संघर्ष के कारण ही है, इस अवसर पर डॉ.राजा धुर्वे ने शिक्षा के क्षेत्र में भी हमें आगे आना होगा और जो छात्र-छात्राएं हैं उन्हें एक लक्ष्य लेकर चलना होगा तब जाकर हमें मंजिल मिलेगा इस बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम गोधना में डॉक्टर साहब ने निशुल्क सेवा दिया,और सैकड़ों मरीजों का इलाज भी किया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव डोमा सिंह कुमरे ने किया साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज से ऐलान किया हमें हमारे आज मार्गदर्शन की आवश्यकता है, चाहे जल जंगल जमीन का हो चाहे संवैधानिक अधिकारों का इस सामाजिक आंदोलन को हम आगे बढ़ाएंगे और कार्यक्रम का आभार युक्त ग्राम के ब्लॉक उपाध्यक्ष नोमेश इवने ने किया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से डॉक्टर राजा धुर्वे ग्राम पंचायत गोधना के सरपंच कालूराम कवडे चिरौंजी लाल गुजरे सानू कवडे धर्मदास करोचे
गोलमन उइके संतोष परते संदीप मौजूद थे------
Meditech career institute Betul
No comments:
Post a Comment