वर्तमान समय में कैसे जीना चाहिए?
जिंदगी में सबसे दुख भरे शब्द है।
जो काम आप आज कर सकते हैं उसे कभी भी कल पर ना टाले।
Meditech career institute Betul
जिंदगी कोई
ड्रेस रिहर्सल नहीं है । किसी भी दर्शन में विश्वास करते हो। पर हमें जिंदगी का खेल खेलने का मौका केवल एक ही बार मिलता है ।पर इतनी कीमती चीजें लगी होती है कि अब जिंदगी यूं ही बर्बाद नहीं कर सकते दांव पर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य लगा होता है ।कहां है और किस दौर में जवाब है। किसी दौर में है और यही है इसलिए हम आज को बेहतर बनाए और इसका भरपूर आनंद ले इसका यह मतलब नहीं है कि हमें भविष्य के लिए कोई योजना नहीं बनानी चाहिए बल्कि पैगाम यह है, कि हमें आगे की योजना बनाने की जरूरत है और अगर हम अपने आज का भरपूर इस्तेमाल खुशहाली के लिए कर रहे हैं ।तो खुद ब खुद आने वाले बेहतर कल के लिए बीज बोल रहे हैं। क्या हम मानते हैंअगर हम अपनी नजरिया को सकारात्मक बनाना चाहते हैं तो टालमटोल की आदत छोड़े और तुरंत काम करो पर अमल करना सीखें ।
जिंदगी में सबसे दुख भरे शब्द है।
- ऐसा हो सकता था
- मुझे ऐसा करना चाहिए था
- मैं यह कर सकता था
- काश मैंने ऐसा किया होता
- अगर मैं थोड़ी और कोशिश करता तो यह काम हो सकता था
जो काम आप आज कर सकते हैं उसे कभी भी कल पर ना टाले।
Meditech career institute Betul
No comments:
Post a Comment