रायसेन जिले में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला सम्पन्न:---------------------------------- सिलवानी ।। अंबेडकर भवन सिलवानी में शैक्षणिक मार्गदर्शन एवं कानूनी परामर्श पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें कानूनी परामर्श के लिए सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के वरिष्ठ वकील एहतेशाम हाशमी द्वारा कानूनी जानकारियां एवं युवाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। एड एहतेशाम हाशमी जी इस कार्यशाला कानूनी विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए, शिक्षा के क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थानों में अपने कैरियर मार्गदर्शन देने वाले मेडीटेक कैरियर इंस्टिट्यूट बैतूल के डायरेक्टर डाॅ राजा धुर्वे (एमबीबीएस) ने विद्यार्थियों व युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन पर विस्तार से अपने अनुभवों और विद्यार्थी जीवन में ध्यान में रखने वाले आवश्यक पहलुओं पर चर्चा करते हुए व्याख्यान प्रस्तुत किया। शैक्षणिक मार्गदर्शन पर आदरणीय सम्मलसिंह मरकाम सहायक निदेशक आडिट सागर ने बहुत ही सरल भाषा में और कुछ उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया, मेडीटेक केरियर इंस्टीट्यूट बैतूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आदरणीय आशीष धुर्वे द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के आधार पर उनके सवालों के जवाब दिए। शिक्षा के महत्व और विद्यार्थी जीवन में आवश्यक बातों को ध्यान में रखना क्यों जरूरी है और बेहतर शिक्षा के साथ आगे कैसे बढ़ सकते हैं इन महत्वपूर्ण विषयों पर संतोष उइके ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये, शिक्षक ललित धुर्वे ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये, इस कार्यशाला के दौरान फौजी रामपाल बारीबा का वरिष्ठजनों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया और उनसे सफलता के लिए किस प्रकार से तैयारी की जाए जिसके बारे में जानकारी ली गई, फौजी रामकुमार सिरसाम ने विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जो छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में जिले भर से विद्यार्थी व युवा पीढ़ी शामिल हुए अग्रणी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया हैं कार्यशाला में पधारे अतिथियों और जिले भर से आए विद्यार्थीयों एवं युवाओं का गजराज सिंह दिवार और सुरेंद्र पूसाम ने आभार व्यक्त किया।
Total Pageviews
12,967
Wednesday, January 1, 2020
Home
/
Student activity's
/
today's News
/
रायसेन जिले में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला सम्पन्न:- सिलवानी रायसेन ।।
रायसेन जिले में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला सम्पन्न:- सिलवानी रायसेन ।।
About Dr.Raja Dhurve
Sora Blogging Tips is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of sora blogging tips is to provide the best quality blogger templates.
Newer Article
सतत् संघर्ष और प्रत्यनो से मिलती है सफलता:डां.राजा धुर्वे
Older Article
एमसीआई_बैतुल_के_भूतपूर्व_स्टूडेंट्स_ने_दिया_कैरियर मार्गदर्शन:------------------------------------भूतपूर्व स्टूडेंट्स प्रियंका सिरसाम(बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट इंदौर),और छोटीबाई उइके(वेटनरी स्टूडेंट जबलपुर) ने दिया कैरियर मार्गदर्शन:--
Tags:
Student activity's,
today's News
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment