meditech coaching institute

𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐬 𝐜𝐨𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐦𝐞𝐝𝐢𝐭𝐞𝐜𝐡 𝐜𝐚𝐫𝐞𝐞𝐫 𝐢𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐞 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐞𝐱𝐚𝐦𝐬 𝐀𝐈𝐈𝐌𝐒,𝐍𝐄𝐄𝐓,𝐆𝐍𝐒𝐓 𝐏𝐍𝐒𝐓 ,𝐏𝐕𝐓,𝐈𝐂𝐀𝐑, 𝐌𝐏𝐏𝐒𝐂,𝐒𝐒𝐂,𝐁𝐀𝐍𝐊,𝐑𝐀𝐈𝐋𝐖𝐀𝐘,𝐕𝐘𝐀𝐏𝐀𝐌  𝐅𝐎𝐔𝐍𝐃𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐂𝐋𝐀𝐒𝐒𝐄𝐒 (𝟏𝟏𝐭𝐡, 𝟏𝟐𝐭𝐡 𝐬𝐜𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐠𝐫𝐨𝐮𝐩)


Welcome in betul

Total Pageviews

Wednesday, January 1, 2020

रायसेन जिले में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला सम्पन्न:- सिलवानी रायसेन ।।

रायसेन जिले में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला सम्पन्न:----------------------------------                      सिलवानी ।।  अंबेडकर भवन सिलवानी में शैक्षणिक मार्गदर्शन एवं कानूनी परामर्श पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें कानूनी परामर्श के लिए सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के वरिष्ठ वकील एहतेशाम हाशमी द्वारा कानूनी जानकारियां एवं युवाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। एड एहतेशाम हाशमी जी इस कार्यशाला कानूनी विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए, शिक्षा के क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थानों में अपने कैरियर मार्गदर्शन देने वाले मेडीटेक कैरियर इंस्टिट्यूट बैतूल  के डायरेक्टर डाॅ राजा धुर्वे (एमबीबीएस) ने विद्यार्थियों व युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन पर विस्तार से अपने अनुभवों और विद्यार्थी जीवन में ध्यान में रखने वाले आवश्यक पहलुओं पर चर्चा करते हुए व्याख्यान प्रस्तुत किया। शैक्षणिक मार्गदर्शन पर आदरणीय सम्मलसिंह मरकाम सहायक निदेशक आडिट सागर ने बहुत ही सरल भाषा में और कुछ उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया, मेडीटेक केरियर इंस्टीट्यूट बैतूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आदरणीय आशीष धुर्वे द्वारा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के आधार पर उनके सवालों के जवाब दिए। शिक्षा के महत्व और विद्यार्थी जीवन में आवश्यक बातों को ध्यान में रखना क्यों जरूरी है और बेहतर शिक्षा के साथ आगे कैसे बढ़ सकते हैं इन महत्वपूर्ण विषयों पर संतोष उइके ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये, शिक्षक ललित धुर्वे ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये, इस कार्यशाला के दौरान फौजी रामपाल बारीबा का वरिष्ठजनों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया और उनसे सफलता के लिए किस प्रकार से तैयारी की जाए जिसके बारे में जानकारी ली गई, फौजी रामकुमार सिरसाम ने विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए जो छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में जिले भर से विद्यार्थी व युवा पीढ़ी शामिल हुए अग्रणी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया हैं कार्यशाला में पधारे अतिथियों और जिले भर से आए विद्यार्थीयों एवं युवाओं का गजराज सिंह दिवार और सुरेंद्र पूसाम ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment